प्रिय स्वजन, बड़े ही हर्ष एवं सौभाग्य का विषय है कि हमारी नगरी लक्ष्मणपुरी (लखनऊ) में पदविभूषण जगद्गुरू परमपूज्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीराम कथा का आयोजन एवं दिव्य संत महापुरूषों का आगमन होगा, अतः आप सभी भक्तजन सादर आमंत्रित है, कार्यक्रम में पधार कर आयोजन की शोभा बढ़ायें । जय श्री राम.....
परम् पूज्य श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर कविकुल रत्न विद्यावाचस्पति पद्म विभूषण जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी के यशश्वी युवराज युवाचार्य आचार्य रामचंद्र दास जी महाराज के मुखारविंद से दिव्य श्री राम कथा की अमृत वर्षा.....